कासगंज: सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा खेत में, 3 इंजीनियर सस्पेंड
ast updated: Tue, 15 May 2018 07:16 PM IST मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सोमवार को भारी लापरवाही बरती गई। कासगंज में तूफान और डकैती पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड के निर्माण में भारी खामियां बरती गईं। हेलीपैड में गड़बड़ी भांप पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतार दिया। यह देख सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्जीक्यूटिव, जूनियर और अस्सिटेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कासगंज दौरे की सूचना जिला प्रशासन को रविवार रात मिलने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम अफसरों ने शुरू किए। रात में ही प्रशासन ने सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए सहावर के फरौली कस्तूरबा विद्यालय में हेलीपैड बनाने को स्थल चयन किया। हैलीपेड स्थल आनन-फानन में तय किया गया। मगर सुबह 10.49 बजे जब सीएम का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा तो पायलेट ने हैलीपेड पर लैंड नहीं किया। हेलीकॉप्टर ने तीन चक्कर भी लगाए। इसके बाद पा...