Posts

Showing posts from May, 2018

कासगंज: सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा खेत में, 3 इंजीनियर सस्पेंड

Image
ast updated:  Tue, 15 May 2018 07:16 PM IST मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सोमवार को भारी लापरवाही बरती गई। कासगंज में तूफान और डकैती पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड के निर्माण में भारी खामियां बरती गईं। हेलीपैड में गड़बड़ी भांप पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतार दिया। यह देख सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्जीक्यूटिव, जूनियर और अस्सिटेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कासगंज दौरे की सूचना जिला प्रशासन को रविवार रात मिलने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम अफसरों ने शुरू किए। रात में ही प्रशासन ने सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए सहावर के फरौली कस्तूरबा विद्यालय में हेलीपैड बनाने को स्थल चयन किया। हैलीपेड स्थल आनन-फानन में तय किया गया। मगर सुबह 10.49 बजे जब सीएम का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा तो पायलेट ने हैलीपेड पर लैंड नहीं किया। हेलीकॉप्टर ने तीन चक्कर भी लगाए। इसके बाद पा...

अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

Image
बकरी को निगलने के बाद रेंग नहीं पा रहा था अजगर. खास बातें असम के एक गांव में पूरी बकरी निगल गया अजगर पेट भारी होने के चलते रेंग नहीं पा रहा था अजगर गांव वालों ने इस हालत में अजगर को बंधक बनाया नई दिल्ली:  असम में एक अजगर पूरी बकरी को निगल गया. आलम यह था कि पेट भारी होने के चलते अजगर चल नहीं पा रहा था. अजगर को इस हालत में देखकर गांव वालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ शरारत करने लगे. यह घटना बैहता चरियल गांव की है. गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है. गांव वालों का कहना है कि यह अजगर करीब 15 फीट का है. इस वीडियो को लोग फेसबुक पर भी काफी शेयर कर रहे हैं. 0 टिप्पणियां बताया जा रहा है कि बैहता चरियल गांव के पास जंगल है. पिछले दिनों गांव वालों ने देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है, वह रेंग रहीं पा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने अजगर को चारो तरफ से घेर लिया. गांव के कुछ लड़के अजगर के साथ शरारत भी करने लगे. उन्होंने अजगर का मुंह लत्तों और झाड़ियों से रस्सीनुमा बनाकर बांध दिया. इसके चलते अजगर लाचार हो गया. कुछ लड़के अजगर की पूछ ...

WWE की रिंग में सूट-सलवार पहन कुश्ती करती कविता के वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम

Image
डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में अक्‍सर विदेशी पहलवानों को ही लड़ते देखने वाले दर्शकों के लिए यह शानदार मौका था, जब इस रिंग में उन्‍हें पहली भारतीय पहलवान नजर आई. बता दें कि इस रिंग में उतरीं कविता देवी द ग्रेट खली की शिष्या हैं. Written by: Jagdish kumar 8.2K SHARES ईमेल करें 1 टिप्पणियां खास बातें कविता देवी हैं WWE का हिस्‍सा बनने वाली पहली महिला पहलवान द ग्रेट खली की शिष्‍या हैं कविता देवी न्‍यूजीलैंड की रैसलर डकोटा काई से हुई थी कविता की फाइट नई दिल्‍ली:  अगर आप  डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE)  देखते हैं तो आपने रिंग में होने वाली इस रेसलिंग में कई नजारे देखें होंगे. लेकिन आज हम जो आपको दिखाने और बताने वाले हैं, वह देख कर आप दंग रह जाएंगे. भारतीय महिलाओं को सूट सलवार पहनकर घर में रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन  कविता देवी  जब सूट-सलवार और चुन्‍नी पहनकर रेसलिंग के रिंग में उतरी तो सब देखते रह गए. नहीं, यह कोई फिल्‍मी सीन नहीं है बल्कि  डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई  में पहली बार एक भारतीय महिला पहलवान पहुंची है, जिनका ना...

दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके

नई दिल्ली:  दिल्ली−एनसीआर में बीती देर रात एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिणी दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक लोग परेशान रहे, लेकिन अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पहला झटका रात 12 बजकर 40 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। दूसरा झटका रात 1 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप का तीसरा झटका 1 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई और चौथा झटका 3 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया, इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई। विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दिल्ली−गुड़गांव बॉर्डर पर था। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में बताया जा रहा है। भूकंप के चारों झटकों में से दूसरा झटका सबसे ताकतवर था। दिल्ली के कई इलाकों में भूकंप के झटकों के साथ तेज आवाजें भी सुनी गईं। दिल्ली-एनसीआर में आए इस भूकंप की तुलना अगर गुजरात में 2001 में आए भूकंप से की जाए तो दिल्ली एनसीआर के भूकंप के झटके गुजरात के मुकाबले 30 लाख गुना कमजोर थे। दिल्ली−एनसीआर भूकंप के मामले में बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है।

जम्‍मू-कश्‍मीर: श्रीनगर में घर में छुपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, 24 घंटे में 3 नागरिकों की हत्‍या

Image
जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के छतवाल क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं.  Reported by:  नज़ीर मसूदी ,  Updated: 5 मई, 2018 8:44 AM 31 SHARES ईमेल करें 0 टिप्पणियां जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के छतवाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहा है एनकाउंटर खास बातें श्रीनगर के छतवाल क्षेत्र में एनकाउंटर आतंकी एक घर में छुपे हुए है सीआरपीएफ का एक जवान घायल श्रीनगर :  जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के छतवाल क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में तीन नागरिकों की हत्‍या कर दी गई है. पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक थाने की ओर ग्रेनेड फेंका.   ANI ✔ @ANI # SpotVisuals : Encounter started between terrorists and security forces in Chattabal area of Srinagar. More details awaited. (Visuals de...

RCB vs MI Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराया

Image
बेंगलुरु   टिम साउथी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी से   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर   ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां   मुंबई इंडियंस   को 14 रन से हराकर नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को जिंदा रखा।   देखें स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस Broke man unable to pay 20 lacs for son’s Blood Transfusion. Ad: Ketto Is Your Credit Score Poor? Check Now for Free! Ad: Credit Mantri Recommended By Colombia टॉप कॉमेंट बंगलोर और मुम्बई ये दोनो ही टीमे अभी तक आई पी एल सीजन 11 मे कुछ खास नही कर पायी हैं,इनमे से जो भी टीम आज जीतेगी उसके लिये आगे का सफर आसान नही होगा. Vishnuchit Agrawal 1 | 0 | 0 चर्चित   | आपत्तिजनक सभी कॉमेंट्स देखैं कॉमेंट लिखें आरसीबी के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम हार्दिक पंड्या (50) के अर्धशतक के बावजूद साउथी (25 रन पर दो विकेट), सिराज (28 रन पर दो विकेट) और उमेश (29 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने सात वि...