कासगंज: सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा खेत में, 3 इंजीनियर सस्पेंड

kasganj
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सोमवार को भारी लापरवाही बरती गई। कासगंज में तूफान और डकैती पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड के निर्माण में भारी खामियां बरती गईं। हेलीपैड में गड़बड़ी भांप पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतार दिया। यह देख सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्जीक्यूटिव, जूनियर और अस्सिटेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कासगंज दौरे की सूचना जिला प्रशासन को रविवार रात मिलने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम अफसरों ने शुरू किए। रात में ही प्रशासन ने सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए सहावर के फरौली कस्तूरबा विद्यालय में हेलीपैड बनाने को स्थल चयन किया। हैलीपेड स्थल आनन-फानन में तय किया गया। मगर सुबह 10.49 बजे जब सीएम का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा तो पायलेट ने हैलीपेड पर लैंड नहीं किया। हेलीकॉप्टर ने तीन चक्कर भी लगाए। इसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर 200 मीटर दूर खेत में उतार दिया।  यह देख सुरक्षा एजेंसियों में भगदड़ मच गई। एडीजी आगरा अजय आनंद और डीएम आरपी सिंह समेत अफसरों ने हेलीकॉप्टर उतरने वाले खेत की ओर दौड़ लगा दी। सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सुरक्षा घेरे में ले लिया। 
हेलीपैड निर्माण में गड़बड़ी और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मामले में गंभीर चूक को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। तमाम आला अफसर सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे थे, मगर इंतजामों का जायजा लेने में हद दर्जे की लापरवाही बरती गई, इस मामले से इसकी पोल खुल गई है। सुरक्षा के जानकार हादसे की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। 
200 मीटर पैदल चलकर पीड़ितों से मिले सीएम 
खेत में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद करीब 200 मीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंधड़ में मारे गए मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां घटनास्थल भी देखा। पीड़ित परिवारों से बात की। मृतकों के परिजनों के हाल-चाल लेने के साथ उनका नाम और पीड़ा पूछते हुए ढांढस बंधाया। यहां करीब 20 मिनट तक सीएम रुके। इस दौरान सांसद राजवीर सिंह से पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि के चेक 3 मृतकों के परिवार को दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिवार से घायलों के उपचार के बारे में पूछताछ की। पीड़ितों के अच्छे उपचार के लिए डीएम को निर्देश दिए। यहां से करीब 100 मीटर पैदल चलकर गली से निकलने के बाद, सहावर के डकैती पीड़ित दो परिवारों से भी सीएम ने मुलाकात की। उन्हें मुआवजा राशि के चेक दिए। वहां रोती महिलाओं को ढांढस बंधाकर आश्वासन दिया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कासगंज कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री अफसरों के साथ मीटिंग ले रहे हैं।
चंदन चौक बनाने को सीएम से मिले परिजन
कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मृत युवक चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता और बहन कीर्ति ने कलक्ट्रेट पर सीएम योगी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से उन्होंने उनके घर नहीं आने पर नाराजगी भी जताई। परिजनों तथा यहां मौजूद भाजपा नेताओं ने सीएम से चंदन चौक बनाये जाने की मांग रखी। जिस पर सीएम ने समय आने पर बनाये जाने का आश्वासन दिया। 


Comments

Popular posts from this blog

Robot 2.0 movie download in hindi

अंतिम यात्रा पर निकल पड़े भारत के 'अटल'!