अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
0टिप्पणियां
बताया जा रहा है कि बैहता चरियल गांव के पास जंगल है. पिछले दिनों गांव वालों ने देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है, वह रेंग रहीं पा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने अजगर को चारो तरफ से घेर लिया. गांव के कुछ लड़के अजगर के साथ शरारत भी करने लगे. उन्होंने अजगर का मुंह लत्तों और झाड़ियों से रस्सीनुमा बनाकर बांध दिया. इसके चलते अजगर लाचार हो गया. कुछ लड़के अजगर की पूछ पकड़कर खींचते दिखे. एक शख्स डंडे से अजगर के पेट में कुरेदते दिखा.एक तो अजगर का पेट फूला हुआ था, दूसरा उसका मुंह बंधा हुआ था. ऐसी स्थिति में अजगर असहाय दिख रहा था. वह चाहकर भी कोई हरकत नहीं कर पा रहा था. इसके बाद भी गांव के लड़कों को तरस नहीं आया वे उसके साथ शरारत करते रहे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार गांव वालों ने इस अजगर के साथ क्या किया.

Comments
Post a Comment