हिमाचल प्रदेश: महिला अधिकारी की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीएम ने दिए जांच के आदेश
कसौली/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में शिमला की पहाडियों की गोद में बसे पर्वतीय शहर कसौली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण हटवाने पहुंची एक सरकारी महिला अधिकारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. अवैध होटल हटाने पहुंचे सरकारी दस्ते पर होटल मालिक ने ही गोलियों से हमला कर दिया. हत्या के बाद से होटल मालिक फरार है.
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, स्टेटस रिपोर्ट मांगीमहिला अधिकारी की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.असिस्टेंट टाउन प्लानर शैल बाला कोर्ट के आदेश के मुताबिक होटलों में हुए अवैध निर्माण हटाने पहुंची थीं. कोर्ट ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, "क्या हमारे आदेश के पालन करवाने वालों की इस तरह हत्या होगी? क्या हम कानून का राज सुनिश्चित करने के लिए आदेश देने बंद कर दें?"
दुखद घटना है, जांच के आदेश दिए हैं: सीएम
महिला अधिकारी की मौत पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ''यह दुखद घटना है, हमें इसका दुख है. कल कुछ कर्मचारी कसौली में अवैध निर्माण हटाने गए थे. हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका संज्ञान लिया है. कल हम इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे. सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन जहां गोली मारी गई वहां पर महिला अधिकारी अकेली गईं थी. जब पुलिस वहां तक पहुंचती आरोपी गोली मारकर भाग गई.''
महिला अधिकारी की मौत पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ''यह दुखद घटना है, हमें इसका दुख है. कल कुछ कर्मचारी कसौली में अवैध निर्माण हटाने गए थे. हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका संज्ञान लिया है. कल हम इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे. सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन जहां गोली मारी गई वहां पर महिला अधिकारी अकेली गईं थी. जब पुलिस वहां तक पहुंचती आरोपी गोली मारकर भाग गई.''


Comments
Post a Comment