Posts

Showing posts from June, 2018

पानी के लिए जंग लड़ रहे हैं बुंदेलखंडवासी, जान गंवा रहे हैं लोग और पशु-पक्षी

Image
भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी के एक तरह का लोग युद्ध ही लड़ रहे हैं. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला पिछले 15 दिनों से पानी के लिए जूझ रही है. भोपाल :  वैज्ञानिकों ने काफी पहले ही कहा था कि दुनिया में तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए लड़ा जाएगा. विश्वयुद्ध की तो पता नहीं, लेकिन भारत में जरूर लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस संघर्ष में लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी के एक तरह का लोग युद्ध ही लड़ रहे हैं. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला पिछले 15 दिनों से पानी के लिए जूझ रही है. पानी की इस लड़ाई में एक महिला यहां जान भी गंवा चुकी है. अगर  बुंदेलखंड  की बात की जाए तो यहां हालात बहुत ही खराब हैं. बुंदेलखंड में  पानी का संकट  धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है, अब तो बात हैंडपंप पर कतार, कई किलोमीटर दूर से पानी लाने से आगे निकलकर मौत तक पर पहुंचने लगी है. पानी की चाहत में जहां इंसान की जान जा रही है, वहीं जंगल में पानी न होने पर प्यास से जानवर मर रहे हैं.  उत्तर प्रदेश के 7 और मध्य प्रद...